बीजापुर. छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में चेरापल्ली के जंगलों में सोमवार सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की टीम पर जंगल में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी में 4 जवानों के घायल होने की सूचना मिली है। अब तक सुरक्षा बलों की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी में डिप्टी कमांडेंन्ट रैंक के अधिकारी भी घायल हुए हैं। जवानों को नक्सलियों के जंगल में इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी। सर्चिंग पर टीम रवाना की गई। कुछ देर बाद जवानों और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया। अभी मुठभेड़ चल रही है। घायल जवानों की मदद के लिए जिले से अन्य जवानों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई है।